RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र में खारा के RIICO एरिया में स्थित गोदारा प्लास्टर फैक्ट्री में नरेन्द्र सिंह की युवक की मारपीट कर हत्या वाले मामले में गांव बाडेला निवासी एक व्यक्ति सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि, फैक्ट्री मालिक और गांव बाड़ेला निवासी रामप्रताप गोदारा, राजीयासर थाना क्षेत्र के गांव डीडवाना निवासी कृष्णलाल जाट और छतरगढ़ के गांव करणीसर महादेववाली निवासी भागीरथ गोदारा के गिरफ्तार किया गया है।इन में से आरोपी भागीरथ को 2 सितम्बर को और रामप्रताव व कृष्णलाल को 3 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पुछताछ की जा रही है।
बात दे कि इस मामले के चलते बीकानेर के विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। जिसके चलते मृतक की पत्नी को सोलर प्लांट में नौकरी व 26 लाख रुपए के मुआवजे के बाद प्रदर्शन शांत हुआ था। साथ ही, जामसर थानाधिकारी को लाईन हाजीर भी कर दिया गया था। मृतक नरेन्द्र सिंह के भाई गोपालसिंह ने फैक्ट्री मालिक रामप्रताप व उसके पिता किसनाराम मुनीम भागीरथ, मुकेश, किसनलाल व गिरधारी के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था।