Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: पुलिस ने 103 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को दबोचा…
Image

बीकानेर: पुलिस ने 103 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को दबोचा…

Bikaner Crime News

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीकानेर जिले के नोखा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने माडिया क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 103 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है।

इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने श्रवण कुमार व पंकज नामक दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं, और अब इस कड़ी को खंगाला जा रहा है कि इनके पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है।

एसएचओ ने बताया कि, मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *