RASHTRADEEP NEWS
पिछले दो साल से मादक पदार्थ में फरार चल रहें तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, बज्जू के चक सात जीएम गौडू निवासी प्रेमकुमार पुत्र सहीराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया। जिससे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि 17 नवंबर, 2022 को पूगल पुलिस ने आरडी 862 से बज्जू रोड पर 685 आरडी पर गश्त के दौरान एक कार को चेक किया। कार से 44 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका एवं 130 ग्राम अफीम बरामद हुआ। चालक गौडू हाल चक पांच एमडीएम मोडायत श्रीचंद पुत्र पाबूराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। आरोपि ने बताया कि, ये मादक पदार्थ आरोपी प्रेमकुमार से खरीदा था। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गया और अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। पिछले दो साल से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, जो अब पुलिस के हत्थे लगा है।