RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बता दे, इनके पास से 32 बाइक बरामद की करने में सफलता मिली है। पिछले कई दिनों से बीकानेर में बाइक चोर सतर्क थे।
ऐसे में पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार उनके सुपरविजन में नयाशहर पुलिस ने एक टीम गठन किया। इस टीम ने बाइक चोरियों का पर्दाफाश करने के लिए प्रयास शुरू किए।मुखबिरों की सूचना पर भोजासर थाना क्षेत्र के भींयासर निवासी सोमराज पुत्र गोपीलाल बिश्नोई, कोटगेट के अंदर जोशीवाड़ा मंदिना मस्जिद के पास का निवासी जहीर उर्फ कप्तान उर्फ बाबू उर्फ पुत्र तालिब हसन, नत्थूसर बास निवासी सोनू सांखला पुत्र किशोर कुमार माली से पूछताछ की गई।