RASHTRADEEP NEWS
यह कार्यवाही आईजी बीकानेर के निर्देशन और एसपी कावेन्द्र सागर के पर्यवेक्षण में की गई है। जिसके चलते आज पूरे जिलेभर में पुलिस ने दबिश देकर 215 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें कई आदतन अपराधी भी थे।
385 पुलिस बल की 95 टीमों ने 498 स्थानों पर दबिश और चैकिंग करी। जिसमें चार एनडीपीएस एक्ट, 09 आबकारी एक्ट, 71 स्थाई वारंटी, 10 हिस्ट्रीशीटरों, 1 इनामी सहित कुल 215 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
छतरगढ़ में 5000 के इनामी छगनदास को गिरफ्तार किया है। वहीं, नयाशहर पुलिस ने 8 मोटरसाइकिल सहित चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही, 26 किलो अवैध डोडा ओर 764 ग्राम गांजे के साथ चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों ने करीब 67 लीटर अवैध देशी शराब भी बरामद करी है।