RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर शहर नयाशहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर के बेणीसर बारी के बाहर वाल्मीकि बस्ती में जुआरियों के ठिकाने पर एडिशनल पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में दबिश देकर करीब 15 जुआरियों को मौके से दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 3.50 लाख रुपये नगद बरामद किए है। मौके पर डीएसटी की टीम भी मौजूद है।
पिछले लंबे समय से जुए का कारोबार चरम पर चल रहा है। इसको देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों को जुए के खिलाफ कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दे रखे है।