RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर की नयाशहर पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाइक बरामद की है। तीन आरोपियों के पास से पकड़ी गई 32 बाइक के बाद एक आरोपी से 6 बाइक बरामद की है। इस सम्बंध में जब 2 अगस्त को सुरेश कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया।

याचक ने बताया था कि वह कोठारी अस्पताल काम से गया था और जब वह वापस आया तो देखा कि बाइक गायब है। जिस पर पुलिस टीम ने जांच करते हुए तीन आरोपियों के पास 32 बाइक बरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में फलोदी निवासी सोमराज, कोटगेट निवासी जहीर, नत्थुसर बास निवासी सोनू सांखला को हिरासत में लिया था। पुलिस टीम ने सोमराज की पहचान पर आधा दर्जन बाइक और जब्त करी। सभी की सभी बाइक हीरो की है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों और भी बाइक इनके बरामद हो सकती है।