RASHTRADEEP NEWS
ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र के करमीसर का है। जहां पर शराब के ठेके के पास शव मिला था।पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी एक-दूसरे से अनजान है। गुरुवार रात को आरोपी को मृतक ने गाली- गलौज की, जिससे गुस्से में आकर उसने बीयर की बोतल मदनलाल की गर्दन में घुसाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हत्या के मामले में कोलायत हाल राजीव नगर निवासी मघाराम को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मघाराम का करमीसर में ननिहाल है। उसने भोजूसर में खेत काश्त कर रखा है। गुरुवार की रात को वह पेट्रोल पंप पर गाड़ी में डीजल भरवाने आया था। वहां से जब वह वापस जा रहा था तब वह करमीसर में शराब ठेके पीछे सुनसान जगह पर अंधेरे के कारण पेशाब करने के लिए रुका। तब वहां पहले से शराब के नशे में धुत मदनलाल बैठा था। मदनलाल ने मघाराम के साथ गाली-गलौज करने लगा, जिस पर दोनों के बीच हाथापाई हुई। गुस्से में आकर मघाराम ने वहां पड़ी बीयर की बोतल मदनलाल की गर्दन में घुसाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।