RASHTRADEEP NEWS
यह बीकानेर के नयाशहर थाने कार्रवाई की गई है। जहां आठ अगस्त को नत्थूसर गेट के बाहर शिव मंदिर के पास वाल्मिकी चौक परकी गई। जहां गोटी पर रुपए लगाकर जुआ खेला जा रहा था।
जिसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची औरपांच जुआरियों को गिरफ्तार कर 25700 रुपए जब्त किये। पुलिस ने यहां से एमएन ग्राउंड के पीछे रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वरलाल, श्रीरामसर निवासी सांवरमलपुत्र रामेश्वरलाल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी सुभाषराव पुत्र पप्पु राव भाट, एमएम ग्राउंड के पीछे निवासी खेमाराम पुत्र रामेश्वरलाल व किकणी व्यासों का चौक निवासी सत्यनारायण पुत्र जयनारायण को गिरफ्तार किया।
ये सभी गोटी पर रुपए लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिनको गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 25 हजार सात सौ रुपए जब्त किये। उसके बाद इन्हें जमानत पर छोड़ दिया।