Bikaner News
बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला किया गया। यह घटना तब हुई जब थानाधिकारी अमित स्वामी अपनी टीम के साथ ईद के मद्देनजर गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सरदारशहर के एक वांछित आरोपी के नोखा स्थित घर पर मौजूद होने की सूचना मिली।
सूचना पर थानाधिकारी अमित स्वामी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखते ही एक युवक, महिला और युवती ने अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की और अपराधियों को पकड़ने से रोकने के लिए बल प्रयोग किया। हमले में थानाधिकारी अमित स्वामी को चोटें आईं। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी मांगीलाल, उसकी पत्नी और पुत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।