RASHTRADEEP NEWS
आईपीओ दिलाने के नाम पर एयरफोर्स के जवान के साथ 30 लाख रुपए की ठगी करने के मामले गतिम में नाल थाना पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि अदि छतीसगढ़ के दुर्ग निवासी प्रकाशचंद श्रीवास्तव पुत्र इश्वरी प्रसाद एवं उसके बेटे प्रियांक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में एसआई अमित कुमार, सिपाही सचित्रवीर, सुधीर व पवन कुमार की टीम साढ़े चार महीने से लगी हुई थी।
बता दे, देशभर में दस राज्यों में कई लोगों के साथ ठगी की वारदात कर चुके हैं। इनके खिलाफ बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उतरप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल, केरला, झारखंड,तेलगाना में 36 शिकायतें दर्ज हैं।