Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, महिला सहित भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद…
Image

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, महिला सहित भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद…

Bikaner News

बीकानेर जिले की खाजूवाला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने छापेमारी कर पांच किलो से अधिक डोडा पोस्त बरामद किया और इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।

यह कार्यवाही बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश और एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में की गई है। जिसके चलते मुखबिर से सूचना मिली थी कि 11 केवाईडी बी निवासी समशेर सिंह के घर में नशे का कारोबार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने समशेर के घर रेड मारी। छापेमारी के दौरान पुलिस को घर के पीछे बने पशु बाड़े में पानी की टंकी में बने एक अंडरग्राउंड चेंबर से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसके अलावा, पीसा हुआ पोस्त, नशे की तौल और पैकिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक कांटा, मिक्सी, थैलियां भी जब्त की गईं।

पुलिस के अनुसार, समशेर सिंह पहले से ही जेल में है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मामले दर्ज हैं। समशेर की अनुपस्थिति में उसकी पत्नी भोला बाई इस अवैध धंधे को चला रही थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से नशे की बिक्री से प्राप्त 2,08,660 रुपए भी बरामद किए हैं। गौरतलब है कि समशेर सिंह का पूरा परिवार पहले से ही नशे और अवैध शराब के मामलों में संलिप्त रहा है। उसके पिता, भाई और भाई की पत्नी के खिलाफ भी हथकड़ शराब के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब पूरे गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *