RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर आईजी के निर्देशन में पुलिस ने संभाग में एक दिवसीय अभियान चलाकर संभाग के चारों जिलो श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अनूपगढ़ कार्रवाई की हे। पुलिस ने अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान रेंज के 1069 पुलिसकर्मियों की 231 टीमों ने कार्रवाई करते हुए कुल 416 के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 172 स्थाई वारंंटी सहित अनेक वांछित पकड़े गए। पुलिस ने शांति भंग में 170 को पकड़ा है।
वहीं, तीन आम्र्स एक्ट के प्रकरण दर्ज कर तीन अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टूे और एक कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियत के तहत 17 अपराधियों के पास से 73 लीटर देशी शराब, 51 लीटर हथकड़, 156 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है।
इसी क्रम में पुलिस ने 7 मामले अवैध नशीले पदार्थो से जुड़े दर्ज किए है। जिनमें सात अपराधियों के पास से 10 ग्राम हेरोइन, 2 किलो अफीम, 38 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस टीमों ने जुआ सट्टा खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 को गिरफ्तार किया है। 8 हिस्ट्रीशीटरों व एक हार्डकोर को गिरफ्तार किया है। जघन्य अपराध में शामिल 11 अपराधियों को भी पकड़ा गया हे। पुलिस टीम ने अन्य प्रकरणों में 16 वांछित को पकड़ा है।