Bikaner News
बीकानेर की कोटगेट पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 28 अप्रैल की सुबह स्टेशन रोड थाने के सामने गश्त के दौरान की गई।
पुलिस के अनुसार, गश्त कर रही टीम को बजरंग, मुकेश और सुनील नामक तीन युवक संदिग्ध हालत में नजर आए। तलाशी लेने पर उनके पास से प्लास्टिक की थैली में करीब 4 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्यवाही को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम की बड़ी सफलता माना जा रहा है। कोटगेट थाना क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए लगातार प्रयास किए