Bikaner News
यह कार्यवाही बीकानेर IG ओमप्रकाश ओर SP कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश में हुई है। जिसमें श्रीडूंगरगढ़ पुलिस टीम ने बुधवार को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत। एक हिस्ट्रीशीटर सहित नौ जनों को गिरफ्तार किया हैं।
जिसमें मोमासर बास निवासी तौयब, मोमासर बास निवासी रियाज बिसायती, गाढवाला निवासी जेठाराम, धीरदेसर चोटियान निवासी नरेन्द्र चोटिया, धीरदेसर चोटियान निवासी सुरेन्द्र, धीरदेसर चोटियान निवासी संतोष, मोमासर बास निवासी भानी उर्फ भानीनाथ, कालूबास निवासी श्यामसुन्दर, आडसर बास निवासी फुसाराम को हिरासत में लिया गया है।