Bikaner News
बीकानेर जिले की महाजन पुलिस थाना ने ऑपरेशन फ्लेश आउट के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त की है। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज के निर्देशन में, जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू और वृताधिकारी लूनकरनसर नरेन्द्र पूनिया के नेतृत्व में थाना महाजन प्रभारी कश्यप सिंह द्वारा गठित एक टीम ने यह महत्वपूर्ण कार्यवाही अंजाम दी।
रात्री में चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोका गया। जिसमें कार सवार दंपती से पुलिस को 59.445 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त, आरोपियों से 3 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं, जो मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त से जुटाए गए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों, 10 बीएलएम-ए निवासी रमेश उर्फ अमित बोहरा और राणी उर्फ अमृतपाल कौर को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मुख्य आरोपी रमेश ने तस्करी के दौरान पुलिस की नजर से बचने के लिए महिला को साथ रखा, ताकि पारिवारिक माहौल दिखाकर पुलिस का शक न हो। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/15, 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अनुसंधान कार्य थानाधिकारी गणेश कुमार को सौंपा गया है।
यह कार्यवाही मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतर्कता और प्रयासों की एक मिसाल है, जो समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए निरंतर चलाए जा रहे हैं।