Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। सीओ श्रीडूंगरगढ़ के सुपरविजन में थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के निर्देशन व एसआई मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर 152 ग्राम अफीम बरामद की है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम ने देर रात करीब 12 बजे सरदारशहर रोड स्थित एक होटल पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को 152 ग्राम अवैध अफीम मिली। मौके से आड़सर बास निवासी 30 वर्षीय सांवरमल पुत्र सोहनलाल ब्राह्मण को गिरफ्तार किया गया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।