Bikaner Police News
नशे के कारोबार पर नकेल कसते हुए बीकानेर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। बीछवाल थाना पुलिस ने ऑपरेशन वज्र के तहत कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए मूल्य की करीब एक किलो अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान आदित्य के रूप में हुई है, जो संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद विशेष टीम का गठन कर जाल बिछाया गया और आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त से जुड़े नेटवर्क की पूरी कड़ी का खुलासा किया जा सके।
एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन वज्र के तहत नशे के खिलाफ यह एक और अहम कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे बीकानेर में नशे के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी।