Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर कुम्हार समाज को मिला नया नेतृत्व…
Image

बीकानेर कुम्हार समाज को मिला नया नेतृत्व…

Bikaner News Today

कुम्हार विकास संस्थान बीकानेर की जिला कोर कमेटी द्वारा आज मोहता भवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में श्री कुम्हार महासभा, बीकानेर (पश्चिम विधानसभा क्षेत्र) के अध्यक्ष और सचिव पद हेतु चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठतम कोर कमेटी सदस्य श्री लूणाराम गेदर (हवलदार) ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन वर्तमान पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष श्री राजूराम मंगलाव के नेतृत्व में हुआ।

इस विशेष अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारी, गणमान्यजन और प्रबुद्ध प्रतिनिधि जैसे कि कोर कमेटी अध्यक्ष मूलचंद बोरावड, संरक्षक श्री सोहनलाल प्रजापत, सह सचिव रामचंद्र घोड़ेला, पूर्व महिला अध्यक्ष संतोष प्रजापत, अखाराम गेदर सहित अनेक समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सर्वसम्मति से हुआ अध्यक्ष और सचिव का चयन

गहन विचार-विमर्श और आपसी संवाद के पश्चात श्री राम गेदर एवं श्री शंकरलाल भूटिया द्वारा अध्यक्ष पद हेतु राजकुमार मंगलाव और सचिव पद हेतु हरिराम बोरावड के नाम प्रस्तावित किए गए, जिन्हें उपस्थित सभी सदस्यों ने तालियों की गूंज के साथ सर्वसम्मति से स्वीकार किया।कोर कमेटी अध्यक्ष मूलचंद बोरावड ने सभा के इस निर्णय पर स्वीकृति प्रदान करते हुए दोनों पदाधिकारियों के नाम की विधिवत घोषणा की और समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उपस्थित रहे समाज के सम्मानित चेहरे

इस अवसर पर समाज की एकता और संगठनात्मक मजबूती को दर्शाते हुए अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
लक्ष्मणराम गुरिया, नारायण मंगलाव, किशनलाल संवाल, जिला अध्यक्ष रामलाल भोभरिया, मूलाराम गुरिया, कालूराम साड़ीवाला, ओमप्रकाश गेदर, गिरधारी गुरिया, प्रभुराम गेदर, लालाराम, मनोज खुड़िया, रामचंद्र, रामेश्वरलाल सोखल, मदनलाल महार, नारायणराम गेदर, जगदीश खटोड़ आदि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *