RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर शहर के सूरसागर और जूनागढ़-फर्नीचर वाली रोड बनाई जाएगी। इस सड़क का काम 26 लाख ने होगा। छह महीने पहले यही काम 56 लाख में होने वाला था। साथ ही, पहले जूनागढ़ के तरफ चल रहे नाला फर्नीचर की दुकान की ओर शिफ्ट होने वाला था। लेकिन अब 26 लाख में सूरसागर से सटा नाला और सड़क बनेगी शिफ्ट नहीं होगी।
बता दे, 2023 में हुई प्री मानसून की बारिश में फर्नीचर रोड धंस गई थी। सूर सागर की दीवार भी 20 फिट गहरी धंस गई थी। दोनों को अब बनाने की तैयारी है। 2023 की बारिश में दो-तीन घंटे में 56 एमएम बारिश हुई थी। फर्नीचर वाली रोड के पास सूरसागर से सटा नाला पानी के वेग को सह नहीं पाया और दीवार के साथ पूरा नाला खाई में घास गई। जिसके चलते 3 महीने तक रोड पूरी तरह बंद रही। लम्बे समय के बाद नाले ओर खाई की दीवार बन गई लेकिन सड़क का हाल वही है।