RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर की सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में सजा भुगत रहा मध्यप्रदेश के बंदी विनोद को उसके अच्छे आचरण के कारण बेलासर की मोहता कॉलेज के खुली जेल शिविर में भेजा गया था। जहां वह शुक्रवार शाम की हाजरी के वक्त मौजूद था, लेकिन शनिवार सुबह प्रहरी ने हाजरी ली तो वह नहीं मिला। विनोद देर रात मौका पाकर खुली जेल से फरार हो गया। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।