Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: स्पा सेंटर पर छापा, बिना अनुमति पकड़ी गईं दो विदेशी महिलाएं…
Image

बीकानेर: स्पा सेंटर पर छापा, बिना अनुमति पकड़ी गईं दो विदेशी महिलाएं…

Bikaner Spa Centre Raid

बीकानेर के रानीबाजार पुल के पास स्थित गोपाली सदन में संचालित एक इटालियन स्पा सेंटर पर कोटगेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। स्पा संचालक ने दो विदेशी महिलाओं को बिना अनुमति रुकवाया था। सीआईडी जोन की विशेष शाखा को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में विदेशी नागरिकों को ठहराया जा रहा है। इसके बाद काउंटर ब्रांच इंचार्ज भोमसिंह, एएसआई जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह और सुशीला ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वहां दो विदेशी महिलाएं बिना C-Form और अनुमति के पाई गईं।

पुलिस के अनुसार स्पा संचालक विशाल मेहता और गोपाली सदन मालिक विक्रांत गुप्ता ने विदेशी नागरिकों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज नहीं की थी। दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई गौरव बोहरा को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी व्यास कॉलोनी और बीछवाल थाना क्षेत्रों में बिना अनुमति विदेशी नागरिकों को ठहराने पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि चाहे कोई विदेशी रिश्तेदार, मित्र या मेहमान ही क्यों न हो, उसे घर, होटल या गेस्ट हाउस में ठहराने से पहले ऑनलाइन C-Form भरकर CID जोन को सूचना देना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *