RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। कोटगेट रेलवे फाटक में गड़बड़ी हो जाने के कारण करीब पौने घंटे तक फाटक बंद रहा। जिसके कारण फाटक के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। गर्मी में लोग परेशान होते रहे। फाटक के खुलने के बाद भी यातायात व्यवस्था सुचारू होने में काफी वक्त लग गया। जाम में फंसे लोग व्यवस्था को कोसते नजर आए। बता दें कि कोटगेट रेलवे फाटक की वर्षों पुरानी समस्या है, जिसको शहर के लोग इस उम्मीद के साथ झेलते आ रहे है कि नई सरकार में इस समस्या से निजात मिलेगी, लेकिन हर बार सरकार बदलती, यहां का प्रशासन बदलता है, नेता बदलते है, लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा। हर बार दावे- वायदे होते है, यहां तक की फाइलें इधर-उधर होती है, जो केवल और केवल मीडिया में सुर्खियां बटौरती है। धरातल पर काम ‘जीरो’ है। सवाल-जवाब होते है तो नेता, प्रशासन और रेलवे एक-दूसरे पर इसकी जिम्मेदारी डालते नजर आते है।