Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: रिश्ते हुए शर्मसार, देवर-ससुर ने विवाहिता से किया दुष्कर्म…
Image

बीकानेर: रिश्ते हुए शर्मसार, देवर-ससुर ने विवाहिता से किया दुष्कर्म…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर के नयाशहर थाना में विवाहिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी और बताया कि, में मेरा पति मानसिक रोगी है, जो कमाई वगैरहा नहीं करता। इसका फायदा उठाकर मेरे ससुर सुरजमल पुरोहित, देवर पूनम चंद, काका ससुर छोटूलाल और उसके लडक़े छैलू ने मेरा देह शोषण शुरू कर दिया।

पीडिता ने आरोप लगाया कि यह लोग पिछले करीब दस साल से मेरा देह शोषण कर रहे है। लेकिन लोकलाज और अपनी बच्चों के भविष्य को देखते हुए मैं इनका यौनाचार सहन करती रही। मैने अपनी ननद मंजू को बताई तो मेरी ननद व ससुर ने मुझे बुरी तरह से मारा और बोला कि हम पर गलत इल्जाम लगाती है। कुछ दिन पहले आरोपी मुझे गांव में किसी का देहावसान होने की झूठी खबर देकर अपने साथ गाड़ी में बैठाकार ले गये और गांव में बंधक बनाकर मेरा यौनाचार करते रहे। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *