Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर से श्रीगंगानगर जा रही पिकअप ट्रक से भिड़ी, ड्राइवर गम्भीर हालत में…
Image

बीकानेर से श्रीगंगानगर जा रही पिकअप ट्रक से भिड़ी, ड्राइवर गम्भीर हालत में…

RASHTRA DEEP NEWS

लूणकरणसर में शनिवार सुबह कस्बे के मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा हो गया। यहां एक पिकअप गाड़ी आगे चल ट्रक से जा भिड़ी, जिससे पिकअप ड्राइवर गम्भीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। घायल के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम पवन पुत्र घनश्याम निवासी जोधपुर बताया जा रहा है। उसके परिजनों को पुलिस ने सूचना कर दी है। जो अब बीकानेर के लिए रवाना हो गए हैं।पुलिस के अनुसार एक टावर कम्पनी का सामान लेकर पिकअप बीकानेर से श्रीगंगानगर की तरफ जा रहे थी । लूणकरणसर कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर ये हादसा सुबह 6 बजे हो गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिकअप के आगे का कांच टूटकर दूर जा गिरा। गाड़ी के आगे का हिस्सा भी ज्ञतिग्रस्त हो गया। आगे चल रहे ट्रक में पिकअप की भिड़ंत चालक की गलती रह? ये जांच में स्पष्ट हो सकेगा। चालक को गंभीर चोट लगी है। उसके शरीर कई हिस्सों में चोट आई है । गम्भीर हालत में पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *