RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र केऊ के लेबर रुम में अचानक पट्टीया गिर गई। एक समय तो पूरे अस्पताल में हडकंप मच गया।
जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ की अस्पताल पूरी तरह से जर्जर हो रखा है। बारिश के कारण पूरे अस्पताल में सिलापन हो गया और धूप निकलते ही लेबर रुप की पट्टीया गिर गई। गनीमत रही कि उस समय कोई मरीज व डॉक्टर नहीं था। सभी डॉक्टर पास के कमरे होने से बचाव हो गया अन्यथा आज बड़ा हादसा हो जाता। प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने से बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।