Bikaner Cyber Crime
इंटरनेट पर बैंक मैनेजर का नंबर खोजने के चक्कर में बीकानेर जिले के सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय की उप-प्राचार्य लाखों की साइबर ठगी का शिकार हो गईं। पीड़िता सुलोचना सुथार ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता का खेत खाजूवाला में है। केसीसी करवाने के लिए उन्होंने गूगल पर राजस्थान मरुधर ग्रामीण बैंक ब्रांच मैनेजर का नंबर सर्च किया। कॉल करने पर सामने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए एक लिंक व्हाट्सएप पर भेजा और उस पर क्लिक करने को कहा। जैसे ही पीड़िता ने लिंक खोला, मोबाइल हैक हो गया और बचत खाते से करीब साढ़े नौ लाख रुपये निकालकर फर्जी खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दी। फिलहाल गंगाशहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।