RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ बिजली विभाग के जेईएन नारायण शुक्ला और ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी बीच सड़क पर आपस मे भिड़ गए। बताया जा रहा है कि, श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनोज धायल के निर्देशानुसार ठुकरियासर में बनने वाले 132केवी जीएसएस का तकनीकी निरीक्षण करने गए थे।
इनके साथ पंचायत समिति पीओ गिरधारी दास और ग्राम विकास अधिकारी मधु ओझा के भी होने की जानकारी सामने आई है। जेईएन ने बताया कि जीएसएस का निरीक्षण कर जब वे वापिस श्रीडूंगरगढ़ आ रहे थे तब तोलियासर गांव के निकट उनकी गाड़ी को रोककर ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी और उनके बेटे बुधराम गांधी ने उनसे बीच सड़क मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
WhatsApp Group Join Now