RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के नोखा रोड़ पर पुरानी चुंगी के पास की है। जहां ट्रेलर ने लापरवाही की वजह से स्कूटी पर सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिसके चलते स्कूटी चालक की मोके पर ही मौत हो गई। साथ ही, स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि, मृतक की पहचान गौरीशंकर के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लाया है। इस घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन कर जाम भी लगा दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस रोड पर अनियंत्रित वाहनों पर किसी प्रकार से पुलिस काबू नहीं कर पा रही है। जिसके कारण वाहन चालक व राहगीरियो की अकाल मौत हो रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।