🟡 Bikaner Accident News
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में बीते 11 सितंबर की शाम लगभग 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। जानकारी के अनुसार, कस्तुरीलाल बंसल अपनी स्कूटी से जा रहे थे। इस दौरान अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही कस्तुरीलाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और राहगीरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र अमित बंसल ने इस संबंध में कोटगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को ऐसी घटनाओं की बड़ी वजह मान रहे हैं।