Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: बिना तलाक दिए की दूसरी शादी, पत्नी पर चोरी और फर्जी विवाह का सनसनीखेज आरोप…
Image

बीकानेर: बिना तलाक दिए की दूसरी शादी, पत्नी पर चोरी और फर्जी विवाह का सनसनीखेज आरोप…

Bikaner Crime News

बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला पर अपने पहले पति को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। यही नहीं, विवाह से पूर्व घर से गहने और नकदी चोरी करने का भी आरोप लगाया गया है।

इस मामले में खुतरिया कॉलोनी निवासी कार्तिक ने अपनी पत्नी सरोज और अन्य दस नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर के अनुसार, कार्तिक का विवाह सरोज से वर्ष 2020 में हुआ था। लेकिन 17 अप्रैल 2024 को सरोज ने बिना तलाक लिए मनीष उर्फ महेश से विवाह कर लिया।

कार्तिक ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सरोज जाते समय उसकी बहन की अलमारी से सोने की रखड़ी, कानों के टॉप्स, मेल (गहना), और एक लाख रुपए नकद लेकर चली गई।

एफआईआर में जिन लोगों को नामजद किया गया है, उनमें सरोज, मनीष उर्फ महेश, प्रभुदयाल, केसर, सुमन, बलवीर, आशी, मघाराम, संतरा और रविंद्र शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर IPC की संबंधित धाराओं में जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *