Bikaner Crime News
बीकानेर शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में स्थित घड़सीसर पुलिया के पास आज सुबह एक मानव खोपड़ी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर जेएनवीसी और गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि यह खोपड़ी 7 मई से लापता युवक से जुड़ी हो सकती है। मौके पर गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार स्वयं पहुंचे और टीम के साथ सघन जांच शुरू की। शिनाख्त की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। जो मौके से साक्ष्य एकत्रित कर रहे हैं। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और स्थानीय लोग भी इस रहस्यमयी घटना से स्तब्ध हैं।