Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर सेवा योजना एवं ग्रुप ऑफ भगत सिंह ने किया वृक्षारोपण…
Image

बीकानेर सेवा योजना एवं ग्रुप ऑफ भगत सिंह ने किया वृक्षारोपण…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर सेवा योजना एवं ग्रुप ऑफ भगत सिंह के सयुंक्त तत्वावधान में जयनारायण व्यास कॉलोनी क़े सेक्टर दो में स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में सघन वृक्षारोपण, पौधे को पेड बनाने के संकल्प के साथ किया गया। बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इससे पूर्व भी हमारी संस्था द्वारा विगत तीन महीनो में 165 पौधे बीकानेर क़े महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर, गवरा दादी श्मशान भूमि, सरेह नथानिया गोचर क्षेत्र, काली जी मंदिर पार्क आदि स्थानों पर लगाएं जा चुके है और संस्था की देखरेख क़े कारण सभी पौधे बेहतर स्थिति में विकसित हो रहे हैं।

ग्रूप ऑफ़ भगत सिंह के हीरालाल सारस्वत, अध्यापक ने बताया कि इस पार्क में संस्था द्वारा पूर्व में लगाये गये पौधे आज पेड का आकार ले चुके हैं। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष व्यास के अलावा त्रिलोक बिस्सा, पवन राठी, इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, सीमा पारीक, के. सी. ओझा, हीरालाल सारस्वत अध्यापक, अमन चौहान, आदित्य चौहान, रामलाल पंवार, रामकुमार ओझा, राजेंद्र चांडक, जुगल ओझा, राधाश्री पुरोहित, पुजा प्रजापत, छोटूलाल चुरा, हरी प्रसाद ओझा, रामेश्वर लाल बाना, हेमंत सोनी, दीपिका तंवर, खनक देवड़ा, गुनगुन गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर नि:शुल्क पौधे उपलब्ध करवाने पर दोनों संस्थाओ क़े पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से पर्यावरण प्रेमी भाई कुणाल मित्तल का आभार व्यक्त किया गया l संस्थान द्वारा आगामी मानसून को देखते हुए पौधे लगाने का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *