BIKANER/ बीकानेर – यह घटना बीकानेर जिले के रणजीतपुरा के चक 7 एएम राववाला की है। जहां 18 जनवरी को आग की चपेट में आ जाने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इस संबंध मृतका के पिता ताराचंद ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, उसका साला ओर उसकी बेटी राधा सो रहे थे। अचानक रात के समय छपरे में आग लग गई। जिससे बेटी बुरी तरह जल गई। जिसके तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बेटी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
WhatsApp Group Join Now