Bikaner News
बीकानेर शहर में नशे की लत युवाओं को अपराध की राह पर धकेल रही है। ताजा मामला इंद्रा कॉलोनी से सामने आया है। जहां एक युवक ने नशे की लत में पड़कर अपनी ही मां के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। युवक गहने बेचने की फिराक में था, लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।
बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित इंद्रा कॉलोनी से मिली जानकारी के अनुसार, परिवार ने जब गहनों की चोरी की सूचना दी, तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एसएचओ गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने एक-दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवक नशे का आदी है और पैसों की जरूरत के चलते उसने यह कदम उठाया। चूंकि मामला पारिवारिक था, इसलिए परिवार ने कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करने का निर्णय लिया। पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर परिजनों को सौंप दिया।