RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के बज्जू तहसील में रहने वाली एक महिला ने अपने ही देवर में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैबी पत्नी मांगीलाल निवासी बज्जू ने पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया कि मे दो मेरे पीहर धरनोक गई हुई थी और मेरे पति भी किसी काम से बाहर गये है। जब मै पीहर से वापस अपने घर आई तो कमरों के ताले टूटे हूए मिले व तिजौरी में से सोने चांदी के आभूषण व नगदी रुपये चोरी हो गया है।
मुझे शक है कि मेरा देवर महिराम पुत्र हजारी राम जो कि पास ही में रहता है उसी ने ही मेरे घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर महिराम बिश्नोई निवासी बज्जू के खिलाफ धाराम 454, 380 भादस के तहत मामले की जांच बीरबल राम सउनि को दी गई है।
WhatsApp Group Join Now