RASHTRADEEP NEWS
यह बीकानेर घटना बीकानेर जिले के महाजन की है। जहां एक विवाहिता साली ने अपने दो जीजाओ के खिलाफ चाकू की नोक पर बीते महीने सामूहिक दुष्कर्म किया।
पुलिस के अनुसार पीडिता व उसका परिवार पशु चराने का काम करता है। बीते महीने 13 जुलाई रात को सो रही थी। उसी समय पीडिता के जीजा दुलमेरा निवासी विजेंद्र व नोहर क्षेत्र के सोनडी निवासी राजू बावरी ने चाकू की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने पीडिता की गर्दन पर चाकू रखकर डराते हुए बलात्कार कर डाला। शोर-गुल सुनकर पीडिता के माता- पिता ने आकर सम्भाला। इस मामले को लेकर 8 अगस्त की रात को स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।