Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये मूल्य का अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन और थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 106 किलो डोडा पोस्त और एक कार जब्त की गई है।
पुलिस ने बीरमसर गांव निवासी हंसराज को हिरासत में लिया है, जो हुंडई कार के जरिए तस्करी कर रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिली। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह डोडा कहां से लाया गया और किन-किन लोगों तक इसकी सप्लाई होनी थी। इस कार्रवाई को नशे के नेटवर्क के खिलाफ एक और बड़ा झटका माना जा रहा है।