Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: रोजगार को लेकर सोलर प्लांट बना रणक्षेत्र, कई लोग खून से लथपथ…
Image

बीकानेर: रोजगार को लेकर सोलर प्लांट बना रणक्षेत्र, कई लोग खून से लथपथ…

🟡 Bikaner News Today

बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र के केला गांव में सोलर प्लांट को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों और प्लांट प्रबंधन के बीच रोजगार को लेकर खींचतान इतनी बढ़ गई कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि, सोलर प्लांट प्रबंधन बाहरी लोगों को काम पर रख रहा है। जबकि पहला अधिकार स्थानीय लोगों का होना चाहिए। दूसरी ओर, प्लांट से जुड़े जिम्मेदारों का कहना है कि नियुक्तियां योग्यता और अनुभव के आधार पर की जाती हैं।

घटना के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठियां चलीं। इस हिंसक भिड़ंत में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों को खून से लथपथ हालत में एक-दूसरे पर हमला करते देखा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *