RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के श्रीकोलायत के झझु की है। जहां 13 सितम्बर की रात को 9 बजे दामाद के साथ मारपीट कर छीने 18 हजार रूपए। इस सम्बंध में जैसलमेर निवासी मांगु सिंह पुत्र बाग सिंह ने लक्ष्मण नायक, मुलाराम नायक, सदाम, दिलीपराम, पुर्णराम का दोहिता, दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, वह झझु बाजार से बाला बास जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरोपि शराब पी रहे थे। शरण पी रहे लोगो ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट कर जेब से 18 हजार रूपए छीन लिए। साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया और कहा कि इस बार तो छोड़ दिया अगली बार नहीं छोड़ेंगे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
WhatsApp Group Join Now