RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के छतरगढ़ के खारवाली के चतरा माइनर की 26 आरडी के पास 10 अगस्त की है। जहां आवारा सांड को बेरहमी से मारने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में खारवाली निवासी नानकराम ने 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने आवारा सांड के दोनो पैरों को तार से बांधकर ट्रेक्टर के पीछे लगाकर टक्कर मारी। जिसके बाद आरोपित ने ट्रेक्टर चलाकर सांड़ को बुरी तरीके से घसीटा और गर्दन के ऊपर ट्रेक्टर चला दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित आवारा सांड को मारा और फिर वहीं पटक कर चले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
WhatsApp Group Join Now