Bikaner: छात्रों ने बस ड्राइवर के साथ मारपीट कर छीने हजारों रुपए
यह घटना बीकानेर के वेष्णो धाम की है। जहां 12 फरवरी की सुबह 5 बजे एक छात्र ने बस ड्राइवर के साथ मारपीट करी। इस संबंध में राजस्थान रोड़वेज के अरविंद विश्नोई ने जेठाराम व 5-7 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया, में अनूपगढ़ बस का चालक है। जो कि कोटा से अनूपगढ़ चलती है। वैष्णोधाम के पास जब बस पहुंची तो सीकर से कुछ छात्र बस में सवार थे। सीट नहीं मिलने के कारण छात्रों ने बस ड्राइवर के साथ मारपीट कर ली और साथ ही, सरकारी केश के 27 हजार नकदी छीन लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।