RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के कोड़मदेसर से नाल के बीच की है।जहां 3 जुलाई गाड़ी में डालकर किडनैप कर पैसे मांगने। इस सम्बंध में जयमलसर की एक कंपनी में पर्यवेक्षक गुफरान राठौड़ ने जुगल मीणा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, एकराय होकर आरोपियों ने कैंपर गाड़ी में उसे पकड़ा और किडनैप कर ले गए। आरोपियों जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी से डराया और हथियार दिखाकर कहा अगर जान प्यारी है तो पैसे दो। नाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
WhatsApp Group Join Now