RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर के चौखूंटी क्षेत्र में रविवार शाम को रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार चौखुंटी क्षेत्र में रेल पटरियों को आपस में जोड़ने वाली फिश प्लेट के ज्वाइंटर को खोल दिया गया था। लोगों को ये बात पता चली तो उन्होंने तत्काल ही रेलवे प्रशासन को सूचना दी और अपने स्तर पर वापस इन ज्वाइंटर को लगाने का काम भी किया। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यह नशेड़ियों की करतूत है।
बाद में लालगढ़ आरपीएफ थाना प्रभारी उषा निरंकारी भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने मौजूद लोगों की घटना की जानकारी ली तो सामने आया कि कुछ युवकों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। इनके बारे में आसपास में पूछताछ भी की गई, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ लगा नहीं है। उषा निरकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। रेलवे ट्रैक की पटरियों के बीच फिश प्लेट के बोल्ट खुले मिले थे, उसके आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए जब वहां नशेड़ी तरह के लोग खड़े ट्रेन में रेल में बैठे यात्रियों से मोबाइल और अन्य दूसरी चीज छीनकर भागते हुए नजर आए।