RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के गंगाशहर के पीएन पैलेस के सामने की है। जहां कुछ युवक खुलेआम बुधवार देर रात बाइक सवार के साथ मारपीट कर रहे हैं और टैक्सी के साथ भी तोडफ़ोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद स्थानीय लोग में भय है।
बताया जा रहा है कि, बाइक सवार के साथ कुछ युवक मारपीट कर रहे हैँ। वहीं टैक्सी पर डंडे बरसाए जा रहे हैं। उत्पात मचा रहे युवकों ने टैक्सी की पलट दिया और शीशे तोड़ दिए। घटना की सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। और एक युवक को गिरफ्तार किया। फिलहाल अभी तक इस उत्पात के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। साथ ही, किसी तरह का मामला भी दर्ज नहीं किया गया है।