Bikaner News
बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय किशोर की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब किशोर खेत में बनी पानी की डिग्गी से फुटबॉल में पानी भर रहा था और फिसल कर उसमें गिर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक कमल नायक नगासर निवासी रामेश्वरलाल नायक का बेटा था। रामेश्वरलाल ने बताया कि उन्होंने चक चार एमजीएम में योगेश गर्ग का खेत काश्त पर ले रखा है और परिवार सहित खेत में बनी ढाणी में रहते हैं। सोमवार को कमल खेत की डिग्गी से पानी भरने गया था, तभी पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कमल को डिग्गी से बाहर निकाला और तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने कमल को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।