Bikaner News
बीकानेर जिले के अनूपगढ़ के चक तीन पीजीएम गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां माता जी के मंदिर में सेवा दे रहे पुजारी हजारी राम ने मानसिक तनाव के चलते पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना मंगलवार सुबह की है, जब ग्रामीणों ने मंदिर से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर उनका शव लटका देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार, हजारी राम पिछले कुछ समय से गहरे मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। कुछ महीने पहले उनके इकलौते बेटे की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से वे भीतर से टूट चुके थे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और परिजनों तथा ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।