Bikaner News
बीकानेर शहर में वाहन चोर बेखौफ होते जा रहे हैं। बीते कुछ समय से लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं ने आम नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है।
अब ताजा मामला सामने आया है सादुलगंज इलाके से, जहां पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई की कार उनके ही घर के बाहर से चोरी हो गई। यह वारदात सदर थाना क्षेत्र की है और चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जानकारी के अनुसार, विश्नोई ने अपनी कार रोज की तरह रात को घर के बाहर खड़ी की थी। लेकिन सुबह उठने पर जब देखा, तो गाड़ी गायब थी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर साफ दिख रहा है कि रात करीब 2:30 बजे कोई अज्ञात शख्स वाहन लेकर फरार हो रहा है।
पूर्व पार्षद ने आरोप लगाया है कि शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं, बावजूद इसके पुलिस अब तक किसी ठोस कार्रवाई में नाकाम रही है। सीसीटीवी सबूतों के बावजूद वाहन चोरों पर शिकंजा नहीं कस पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।