Bikaner News
बीकानेर जिले की देशनोक पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में चार माह से फरार 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
नोखा पुलिस थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में वांछित प्रेमचंद ज्याणी पिछले चार महीनों से पुलिस की पकड़ से दूर था। पुलिस विभाग द्वारा आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।देशनोक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे नशे के अवैध कारोबार से जुड़े और भी कई राज खुलने की संभावना है।