Bikaner News
यह कार्यवाही बीकानेर जिले के पांचू थाना पुलिस की है। जहां पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, जब भाईयों के बीच विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी प्रेमसिंह ने पुलिस टीम पर पत्थर फेंके और तलवार से हमला कर दिया। जिसके चलते कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें लग गई। पुलिस ने राजकार्य में बाधा और जानलेवा हमले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।